-
Advertisement
भारत के नाम रहा राजकोट टेस्ट का पहला दिन, रोहित-जड़ेजा की सेंचुरी; स्कोर 326
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट का पहला दिन भारत (India) के नाम रहा। कैप्टन रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा की सेंचुरी (Rohit Sharma And Ravindra Jadeja Century) के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं। अभी भी टीम इंडिया के हाथों में 5 विकेट हैं और वह दूसरे दिन इस स्कोर को आगे बढ़ाएंगे। स्टंप्स के वक्त जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तीन विकेट लिए। इस सीरीज में भारत की ओर से पहली सेंचुरी (First Century) पार्टनरशिप है।
शुरुआत में लगे थे 3 झटके
इंग्लैंड (England) के साथ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर, पहले ये फैसला भारत पर उलटा पड़ता नजर आ रहा था, क्योंकि भारत ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हुए, वहीं, शुभमन गिल ने 9 गेंदें खेलीं, लेकिन वह 1 रन भी नहीं बना पाए और 0 पर ही चलते बने। रजत पाटीदार 5 के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे।
जडेजा और रोहित का कमाल
भारत का स्कोर 33/3 था, लेकिन फिर कैप्टन रोहित और जडेजा ने शानदार वापसी ली। रोहित और जडेजा की साझेदारी ने कमाल ही कर दिया। दोनों ने मिलकर 204 रन बनाए। भारत की बिखरती पारी को दोनों ने कमाल अंदाज में संभाला। इस दौरान हिटमैन ने अपने टेस्ट करियर (Test Career) का 11वां शतक लगाया, वहीं जडेजा ने चौथा टेस्ट शतक जड़ा। हालांकि, मार्क वुड की गेंद पर रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। वह 196 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों के साथ 131 रन की पारी खेलकर आउट हुए। मगर, जडेजा पहले दिन 110 के स्कोर पर नाबाद रहे हैं। हालांकि, इस दौरान डेब्यूटेंट सरफराज खान ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह 66 गेंदों पर 62 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए। सरफराज खान के आउट होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव ने बल्ला संभाला। दिन खत्म होने पर रविंद्र जडेजा 110 और कुलदीप 1 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।