-
Advertisement
INDvsENG: टीम इंडिया की टेस्ट इतिहास में बड़ी जीत, इंग्लैंड को 434 रनों से हराया
INDvsENG:टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच(Third test match) में इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है। भारत( India) ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे और इसके बाद 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम (England Team) पहली पारी में 319 रन और दूसरी पारी में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है।
It's @imjadeja with the final breakthrough 😎 #TeamIndia win the 3rd Test by 434 runs! 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/A4juPRkWX8
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
स्पोर्टस डेस्क