-
Advertisement
Fire: कुल्लू में घर की दूसरी मंजिल में लगी आग, फ्रिज से लेकर टीवी तक सबकुछ राख
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (Kullu) के गांव पिरडी में गुरुवार सुबह एक रिहायशी दोमंजिला मकान में भीषण आग (Fire) लगने की घटना सामने आई है। घर की दूसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई है। आगजनी (Fire Incident) की इस घटना में 40 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है।
70 से 80 प्रतिशत घर जलकर राख
मकान मालिक प्रशांत ने बताया कि आज सुबह मेरी माता ने मुझे घर में आग लगने की सूचना दी। जब मैं घर पहुंचा तो 70 से 80 प्रतिशत घर जल चुका था। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आगजनी की इस घटना में कपड़े, बेड, टीवी, फ्रिज, गहने, पैसे आदि सबकुछ आग की भेंट चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़े:सोलन में पेयजल संकट, पंप हाउस में शॉर्ट सर्किट; इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड जला
साथ लगते घरों को बचा लिया गया
वहीं, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आसपास के साथ लगते घरों को बचा लिया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि किचन में सिलेंडर था, अगर उसे जल्द नहीं निकाला जाता जो ज्यादा नुकसान हो सकता था। फिलहाल, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। वहीं, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।