-
Advertisement
तैयार रहो, हिमाचल और केंद्र में एक साथ बनेगी बीजेपी की सरकार
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शिमला में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर हिमाचल और केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। और साथ ही हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सरकार में हास्यास्पद स्थिति बन गई है। सरकार में पिछले 15 महीनों से रुठने-मनाने का दौर जारी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने हाल ही में मंडी से चुनाव लड़ने के लिए मना किया था। लेकिन आज ऐसी जानकारी है कि उन्हें मना लिया गया है और वह चुनाव लड़ने को राजी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने कांग्रेस को चुना था लेकिन ये सरकार भ्रष्टतम और बदले की भावना से काम करने वाली सरकार है।
‘आप वापस आ जाओ, आपको बहाल कर देंगे’
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस के 6 बागियों और 3 निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस के 3 मंत्री लगातार फोन कर रहे हैं और वापस लौटने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। कांग्रेस के इन मंत्रियों का कहना है कि आप वापस आ जाओ, आपको बहाल कर देंगे। उन्हें मंत्रिमंडल (Cabinet) में शामिल करने के प्रलोभन दे रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कुछ विधायकों के घर तोड़ने के नोटिस दे रही है। इसके अलावा लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के घर की सड़क को भी बंद किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जहां तक बागियों को बीजेपी में शामिल करने की बात है तो इसके लिए अब बस पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार है।
यह भी पढ़े:Himachal Political Crisis: हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा
जयराम ठाकुर ने बुलाई विधायक दल मीटिंग
इस बीच नेता प्रतिपक्ष ने आज शाम को शिमला में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। इसमें बीजेपी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएगी।