-
Advertisement
Jio लाया कमाल की चीज, Superfast Net वो भी बिना पैसे खर्चें
Free Superfast Net: Jio अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर के लिए एक शानदार प्लान (Great Plan) लेकर आया है। ये प्लान खासकर ऐसे यूजर्स के लिए है जो IPL 2024 देखना चाहते हैं। आज हम आपको जियो के आईपीएल ऑफर 2024 (IPL Offer 2024) के बारे में बताने वाले हैं। 50 दिन के लिए कंपनी फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस (Free Broadband Service) प्लान दे रही है। बिना पैसे खर्चे आपको सुपर फास्ट नेट मिलने वाला है।
किसे मिलेगा फ्री प्लान………
Jio के अनुसार, Jio AirFiber के लिए 50 दिनों का फ्री प्लान केवल True 5G ग्राहकों को मिलने वाला है। ऑफर को पाने के लिए ग्राहक को कम से कम दो हफ्ते तक Jio True 5G सर्विस का इस्तेमाल करना पड़ेगा। Jio AirFiber कनेक्शन का लाभ लेने के लिए उसी एलिजिबिल नंबर का उपयोग किया जाएगा। कोई भी ग्राहक अगर Jio Fiber या Jio AirFiber का New कनेक्शन लेता है तो उसे 50 दिन की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। इसके अलावा पुराने यूजर्स भी इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए उन्हें या तो बिल प्लान में बदलाव करना होगा या फिर अपना कनेक्शन प्रीपेड से पोस्टपेड में शिफ्ट करना होगा।
साथ ही यह ऑफर तभी प्राप्त होता है जब, आप 6 या 12 महीने का एडवांस पेमेंट के साथ 599 रु. या उससे अधिक कोई OTT प्लान ले रहे हैं। ग्राहक इसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और ये 50 दिन के फ्री वाउचर के साथ घर पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:RBI: दो हजार रुपए के नोटों के एक्सचेंज या डिपॉजिट पर लगी रोक, इस दिन बंद रहेगी सुविधा
कब तक वैलिड रहेगा ऑफर……..
ऑफर के तहत Jio AirFiber को एक्टिवेट करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 है। यानी ये ऑफर केवल 30 अप्रैल 2024 तक ही वैलिड है। जो डिस्काउंट वाउचर ग्राहकों को मिलेगा उसे किसी और को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।