-
Advertisement
Vikrant Massey की ‘ब्लैकआउट’ का धांसू टीजर आउट, कब और कैसे देख पाएंगे मूवी यहां जानें सबकुछ
Blackout Teaser Out: नेशनल डेस्क। ‘12वीं फेल’ की शानदार सक्सेस के बाद एक्टर विक्रांत मैसी को इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल हुआ है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैकआउट’ (Blackout) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। फिल्म मेकर्स ने ‘ब्लैकआउट’ मूवी का टीजर (Teaser of Blackout) रिलीज कर दिया है, जो थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म में विक्रांत के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Waqt badalne wala hai, #Blackout hone wala hai 👀🤫#Blackout streaming June 7th exclusively on #JioCinemaPremium#BlackoutOnJioCinema #teaser
Subscribe to JioCinema Premium at Rs.29 per month.
Exclusive content. @VikrantMassey @Roymouni @WhoSunilGrover @focusedindian… pic.twitter.com/6Kwg6YQ4Hp— Jio Studios (@jiostudios) May 21, 2024
कहां देख सकेंगे फिल्म
फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का प्रीमियर 7 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jiocinema) पर किया जाएगा। जियो स्टूडियो ने कुछ ही देर पहले फिल्म का टीजर एक्स अकाउंट पर साझा किया है। साथ ही लिखा- ‘वक्त बदलने वाला है। ‘ब्लैकआउट’ होने वाला है। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम,कन्नड़ और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी। वहीं, मौनी रॉय ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा- ‘एक रात और जिंदगी बर्बाद!’
Ek raat AND zindagi barbaad! 😛#BlackoutTeaser Out now!#Blackout streaming June 7th exclusively on #JioCinemaPremium#BlackoutOnJioCinema #Teaser
Subscribe to JioCinema Premium at Rs.29 per month.
Exclusive content.@vikrantmassey @imouniroy @whosunilgrover @focusedindian… pic.twitter.com/4PI1M03VAu— Mouni Roy Nambiar (@Roymouni) May 21, 2024
विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
वहीं, विक्रांत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो फिल्म ‘ब्लैकआउट’ के बाद विक्रांत मैसी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आएंगे। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक ड्रामा थ्रिलर मूवी है, जिसकी स्टोरी 2002 की गोधरा ट्रेन की घटना पर आधारित है। यह मूवी 2 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है।