-
Advertisement
स्वारघाट में घासफूस जलाते आग की चपेट में आया बुजुर्ग, अस्पताल में मौत
Swarghat News: जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट (Swarghat) के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत री में एक बुजुर्ग व्यक्ति घासफूस जलाते वक्त खुद आग की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान 64 वर्षीय बच्चन सिंह, पुत्र श्री राम, गांव मोडू डाकघर स्वाहन तहसील श्री नैना देवी जिला बिलासपुर (Bilaspur) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बच्चन सिंह अपने खेतों में पड़े घासफूस को जला रहा था कि अचानक वह खुद आग की चपेट में आ गया। बच्चन सिंह का परिवार उसे उपचार के लिए एम्स कोठीपुरा अस्पताल ले गए थे, लेकिन बच्चन सिंह आग में बुरी तरह झुलस चुका था, जिसके चलते उसकी अस्पताल में मौत हो गई। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।