-
Advertisement
लापरवाही ले गई जान, खड्ड में नहाते समय डूबा 22 वर्षीय युवक
पालमपुर। देश सहित हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh weather) में गर्मी का सितम जोरों पर है ऐसे में, लोग चिलचिलाती गर्मी से रहत पाने को खड्डों नालों में नहाने से खुद को ठंडक दिलाने का प्रयास करते हैं। लेकिन कई बार नहाते समय भी कुछ लापरवाही (Carelessness) करने से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ जाता है।ऐसे ही एक मामले में एक 22 वर्षीय युवक की मौत (Youth died) हो गई है। युवक खड्ड में नहाने गया था लेकिन वहां डूब गया।
यह भी पढ़े:चंबा में खाई में गिरी कार , चालक की गई जान
मामला पालमपुर (Palampur) के तहत आते पुढ़वा गांव का है। जहां, 22 वर्षीय युवक की न्यूगल खड्ड (Newgal Khad of Palampur ) में नहाते समय डूबने से मौत हुई है। युवक को थुरल अस्पताल (Thural Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थुरल पुलिस ने मौके पर पहुंच आगामी जांच तेज कर दी है।