-
Advertisement
थप्पड़ कांड पर भड़की कंगना की बहन, किसान अंदोलन को बताया खालिस्तानी अड्डा
Kangana Ranaut Slap Case: बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ हुए थप्पड़कांड (Slapping Incident) पर अब उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) भड़क गईं हैं। उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल को लेकर कहा कि “सस्पेंड करने से इसको फर्क नहीं पड़ेगा, मोटी रकम आ गई होगी खालिस्तानियों से। रिमांड पर लेना होगा इसको।” अपने इंस्टाग्राम पर रंगोली ने स्टोरी पोस्ट करते हुए महिला जवान के खिलाफ और सख्त कार्रवाई डिमांड की है और साथ ही किसान आंदोलन (Farmers Protest) को खालिस्तानी अड्डा बताया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला जवान (Women jawan of CISF) ने थप्पड़ जड़ दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन कंगना की बहन ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंगना की बहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि “खालिस्तानियों, बस यही औकात है तुम लोगों की। पीछे से प्लान करना और अटैक करना…..लेकिन, मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है। उसे तुम तोड़ नहीं सकते। वो अपने दम पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी।” उन्होंने आगे पंजाब पर लिखा, “पंजाब तेरा क्या होगा? किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था ये गंभीर सुरक्षा की दृष्टि से खतरा है। इसे शीर्ष तक ले जाने की जरूरत है”