-
Advertisement
नौकरी चाहिए तो 14 जून को आएं आईटीआई ऊना, डिटेल यहां पढ़े
Jobs In Himachal: ऊना। अगर आप नौकरी के लिए इंतजार कर रहे हैं तो खबर आप के काम की है। आईटीआई ऊना(ITI Una) में हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड हरिद्वार, उत्तराखंड द्वारा 14 जून को साक्षात्कार (Interview) आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मकैनिक, मकैनिक मोटर व्हीकल व वेल्डर ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण लड़के और लड़कियां तथा इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में केवल लड़कियां भाग ले सकती हैं। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल भारद्वाज (ITI Principal Engineer Anshul Bhardwaj) ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
ये प्रमाण पत्र लाएं साथ में
अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभियार्थियों को 16,934 रूपये प्रतिमाह वेतन और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस अभियार्थियों को 22,348 रूपये के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज़ व ट्रांस्पोर्ट सुविधा मिलेगी। साक्षात्कार में दसवीं का सर्टिफिकेट, आईटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर आना अनिवार्य होगा।