-
Advertisement
बनेर खड्ड में डूबने से युवक की मौत, तैरना नहीं आता था फिर भी लगा दी पानी में छलांग
कांगड़ा। चिलचिलाती गर्मी (Heat Waves) से रहत पाने के लिए लोग नदियों और खड्डों का सहारा लेते हैं लेकिन कभी कभी ठंडक लेने के चक्कर में उनको जान से हाथ भी धोने पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है कांगड़ा (kangra) में। जहां, एक 18 वर्षीय युवक की बनेर खड्ड (Baner Khadd) में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक को तैरना (Swim) भी नहीं आता था, आस पास मौजूद लोगों ने भी उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन, उसने मना करने के बावजूद खड्ड में छलांग लगा दी और युवक की मौत हो गई।
कांगड़ा मंदिर माथा टेकने आया था
बता दें, कांगड़ा बाईपास (Kangra Bypass) पर बनेर खड्ड (Baner Khadd) में डूबे युवक की पहचान सूरज, उम्र 18 वर्ष, निवासी रैहन फतेहपुर (Raihan Fatehpur) के रूप में की गई है। बता दें, यह युवक अपने दो दोस्तों के साथ कांगड़ा मंदिर (kangra Temple) माथा टेकने के लिए आया था। यहां ट्रेन से उतरने के बाद वह मंदिर की तरफ जा ही रहे थे कि सुरज नहाने के लिए खड्ड में चला गया। उसके दोस्तों और स्थानीय लोगों ने भी उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और उसने पानी में छलांग लगा दी। जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद आस पास के लोग इक्क्ठा हुए और पुलिस व फायर ब्रिगेड (Police And Fire Brigade) की टीम को सूचना दी। इस दौरान एसडीएम कांगड़ा ईंशात जसवाल और डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा दलबल (Team) के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) एवं अस्पताल टांडा भेज दिया है। वहीं परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।