-
Advertisement
पहले छोटे भाई को जमीन पर पटका फिर पत्थर से वार कर मार डाला
Murder in Mandi: मंडी। जिला मंडी के तहत बल्ह के (Balh) कोठी क्षेत्र में जमीनी विवाद ( Land dispute)के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या ( Murder) कर दी है। मामले में दोनों भाइयों के बीच पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चला हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार ( Arrest)कर लिया है।
नशे की हालत में छोटे भाई की दुकान पर आया आरोपी
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता भीष्म देव पुत्र चुन्नी लाल निवासी कवालकोट डाकघर कोठी ,बल्ह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह लेखराम पुत्र मुनी लाल गांव व डाकघर मैरामसीत तहसील बल्ह जिला मंडी की राशन व सब्जी की दुकान में बीड़ी लेने गया था। इस दौरान दुकान पर लेखराम का भाई जगदीश कुमार पुत्र मुनी लाल गांव व डाकघर मैरामसीत तहसील बल्ह जिला मंडी शराब के नशे में दुकान पर आकर वहां रखे बैंच, टेबल और तराजू उठाकर बाहर सड़क पर फैंक दिए। इसका विरोध लेखराम द्वारा करने पर जगदीश कुमार ने उसके साथ मारपीट कर जमीन पर पटक दिया।
सिर पर पत्थर से किया वार
वहीं जब शिकायतकर्ता लेखराम को छुड़ाने लगा तो जगदीश कुमार ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इस कारण उसके सिर से खून निकलने के कारण बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे। वहीं, लेखराम को इलाज के लिए मेडिकल कालेज नेरचौक (Medical College Nerchowk) ले गए। जबकि शिकायतकर्ता को इलाज के लिए लेखराम का बेटा सीएचसी रत्ती लें गया। उन्हें लेखराम का मेडीकल कालेज नेरचौक में मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घायल भीष्म को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस थाना में पहुंचकर स्वयं ही आत्मसमर्पण कर दिया है।
-संजीव