-
Advertisement
सीएम के गृह क्षेत्र में तनाव,संदेहास्पद परिस्थितियों में मौ#त का मामला उलझा-देखें वीडियो
CM Sukhu Home Constituency Naduan : नादौन। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गह विधानसभा क्षेत्र नादौन (Naduan) के तहत तेलकड़ गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया हैं। बीती रात तेलकड निवासी रघुवीर सिंह (Raghuveer Singh) के घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी। व्यक्ति के खिलाफ पड़ोसी ने यह शिकायत दी थी कि उसके घर में हथियार है जिससे उन्हें जान का खतरा है।
घर से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ
पुलिस (Police) को शुक्रवार शाम जांच के दौरान घर से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। उसके बाद रघुवीर सिंह ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी (Died Under Suspicious Circumstances) मौत हो गई। उसके बाद मामला उलझ गया है,परिजन शिकायतकर्ता को पेश करने की बात पर अड़े हुए हैं इसके चलते माहौल टेंशन वाला दिख रहा है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
आरोपी बाबू राम के घर के बाहर धरना दिया
गुस्साएं लोगों ने मृतक रघुवीर सिंह के घर से निकल कर आरोपी बाबू राम के घर के बाहर धरना दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं इसी बीच पहुंची एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल(SDM Naidun Aparajita Chandel) ने ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और लिखित कार्रवाई में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए। बाद में मामला शांत होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया है जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
क्या बोली सनाही के प्रधान सरिता
मौके पर पहुंची ग्राम पंचायत सनाही के प्रधान सरिता ने बताया कि गत शाम को पुलिस के साथ रघुवीर के घर पहुंची थी और घर पर अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी लेकिन पुलिस ने साढे आठ बजे कार्रवाई करने के बाद वापिस चली गई थी। उन्होंने बताया कि रात करीब साढे दस बजे फिर से फोन आया तो बताया गया कि रघुवीर की मौत हो गई है।
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति की रात के समय मौत हुई है और ग्रामीणों का आरोप है कि जिसने शिकायत की है उस पर कार्रवाई की जाए जिस पर पुलिस ने भी गहनता से छानबीन की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-अशोक राणा