-
Advertisement
अदालती मामलों की जांच को बनेंगी कैबिनेट उप समितियां, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले
Cabinet Decisions : शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) में आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के लिए तारीखों पर भी मुहर लगी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से 9 सितंबर, 2024 तक शिमला में बुलाने की सिफारिश की गई। इस बार के मानसून सत्र में 10 बैठकें होंगी। इसके अलावा आज की कैबिनेट (Cabinet) में और भी कई फैसले लिए गए हैं
अदालती मामलों की जांच को बनेंगी कैबिनेट उप समितियां
कैबिनेट बैठक में मध्यस्थता और अदालती मामलों की जांच (Investigation Of Court Cases) के लिए तीन कैबिनेट उप समितियों का गठन करने का निर्णय लिया, जिसकी अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान करेंगे, जिसमें राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सदस्य होंगे। एचपीएसईबीएल के मुद्दों की जांच के लिए दूसरी कैबिनेट उप समिति (Cabinet Sub Committee) की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धरमानी और आयुष मंत्री यदविंदर गोमा करेंगे। तीसरी समिति में अनुकंपा नियुक्तियों के मामलों की जांच के लिए अध्यक्ष के रूप में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और सदस्य के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धरमानी और आयुष मंत्री यदविंदर गोमा शामिल हैं।
स्कूलों में सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण
इसके अलावा, कैबिनेट ने सभी स्कूलों को राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन सभा का आयोजन करने और उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने का भी निर्णय लिया। सभी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा (Physical Education) के लिए एक अनिवार्य दैनिक पीरियड होगा और स्वास्थ्य एवं आयुष विभागों के सहयोग से सीपीआर और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
संजू