-
Advertisement
मणिमहेश यात्रा पर जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, एक मौ#त, तीन गंभीर
Car Accident: चंबा। पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग (Pathankot-Bharmour National Highway)पर गांव तलगूट के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक कार हादसे का शिकार( Car Accident) हो गई। कार में चार लोग सवार थे , जिनमें से एक व्यक्ति की जान चली गई( Person Died) जबकि तीन गंभीर घायल है। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल डलहौजी(Civil Hospital Dalhousie) पहुंचाया गया है। ये सभी लोग मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) पर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर की कार (पीबी 37- जे-1938) गांव तलगूट को पास खाई में गिर गई। कार में कुल चार लोग सवार थे और मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra)पर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत ( Death)हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ( Police)मौके पर पहुंच गई और शवको कब्जे में लेकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत डलहौजी नागरिक अस्पताल (Civil Hospital Dalhousie) इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर ली है।
सुभाष महाजन