-
Advertisement
आईसी 814: कंधार हाइजैक’ के बायकॉट की उठी मांग, डायरेक्टर पर लगा ये आरोप
IC 814 Kandahar Hijack: इस वीकेंड ही नेटफ्लिक्स पर आईसी 814: कंधार हाईजैक’ (IC 814 Kandahar Hijack) स्ट्रीम हुई है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। अनुभव सिन्हा(Anubhav Sinha) के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण (Hijacking of airlines plane)की दर्दनाक घटनाओं को दिखाया गया है। जहां कुछ लोगों ने डायरेक्टर अनुभव की सराहना की है, तो वहीं कुछ लोग उनको जमकर कोस रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि घटनाओं को बदलने की कोशिश की गई है।
The thrilling true story of the #KandaharHijack on #netflix ! Watch #IC814TheKandaharHijack, a gripping web series directed by acclaimed filmmaker @anubhavsinha. Get ready to relive the tense moments of this pivotal event in Indian history.#chandrakant#koshalipattyboy 🕺 pic.twitter.com/V41Ybygktt
— ram bahadur rennu (@RamRennu) September 1, 2024
इतना ही नहीं, आतंकवादियों के नाम बदलने (Changing names of terrorists)पर भी कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। असल में, हाईजैक करने वालों आतंकियों के नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर बताए जा रहे हैं, लेकिन सीरीज में इन आतंकवादियों के नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं। ऐसा लगता है कि सीरीज में आतंकवादियों के लिए कोडनेम इस्तेमाल किए गए हैं, जिसको लेकर नेटिजेंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही बायकॉट (Boycott)की मांग उठ रही है। ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में आतंकियों के बदले नाम को लेकर एक्स हैंडल पर नेटिजेंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। साथ ही वे आतंकियों के असली नाम भी बता रहे हैं। इसके अलावा वे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को भी काफी खरी खटी सुना रहे हैं, ये सभी ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। जहां उनको दूसरे यूजर्स का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group