-
Advertisement
23 एसोसिएट प्रोफेसर बने कॉलेज प्रिंसिपल, किसे कहां मिली नियुक्ति यहां देखें
Associate Professors became College Principals: हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) ने 23 एसोसिएट प्रोफेसरों को पदोन्नत कर कॉलेज प्रिंसिपल (College Principal) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति नियमित आधार पर की गई है। नवनियुक्त प्रिंसिपलों को कॉलेज आवंटित कर पांच दिन के भीतर पद ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। नवनियुक्त प्रिंसिपलों (Newly appointed principals)को दो वर्ष के प्रोबेशन पर नियुक्ति दी गई है।
पदोन्नत कॉलेज कैडर एसोसिएट प्रोफेसर निशा वैद्य को जोगिंद्रनगर कॉलेज, अंजली चौहान को सुन्नी, सुभाष कापटा को निरमंड, कल्याण चंद को नेरला, रीता पंत को सिरमौर के भरली, अंजना सूद को जयनगर, राजकुमार को कोटला खुर्द, अरुण चंद्र को नगरोटा सूरियां, राजेश कुमार को नौरा, शैफाली को हरिपुर मनाली, ललित गुलेरिया को हरिपुरधार, राजेश कुमार सिंह को बंजार और संजय कुमार को झंडूता कॉलेज में प्रिंसिपल (Principal) लगाया गया है।
इसी तरह विक्रम सिंह ठाकुर को सिराज, सरोज भारद्वाज को नौहराधार, संजय पठानिया को पांगी, मदन लाल गुलेरिया को चंबा, कुलदीप सिंह को कफोटा, मीना भास्कर को संगड़ा, हरिलाल शर्मा को सोलन, नरेश कुमार को कुमारसेन, संतोष कुमार शर्मा को गाड़ागुशैणी और सतीश सोनी को देहरा कॉलेज में प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group