-
Advertisement
सचिवालय के अंदर चल रही कैबिनेट बैठक, बाहर दृष्टिहीन संघ ने कर दिया चक्का जाम
Visualiy Impaired Stage Protest: हिमाचल सचिवालय के अंदर कैबिनेट की बैठक(Cabinet Meeting) चल रही है और बाहर सड़क पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (Visualiy Impaired) ने चक्का जाम कर रखा है। दृष्टिहीन संघ पिछले 362 दिनों से बैकलॉग भर्ती की मांग को लेकर शिमला में ही क्रमिक अनशन पर बैठा है लेकिन सुनवाई ना होने के कारण संघ ने आज फिर सचिवालय के नजदीक चक्का जाम( Chakka Jam) कर दिया। इस दौरान पुलिस ( Police) ने उन्हें सड़क से हटाने का प्रयास किया, जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया और धक्का मुक्की भी हुई।
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य राजेश ठाकुर ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही। उन्हें धरने पर बैठे हुए एक साल होने वाला हैं। सीएम सुक्खू उनसे बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वह तैयारी के साथ आए हैं तब तक नहीं हटेंगे, जब तक मांग नहीं मानी जाएगी। उन्हें लिखित में सरकार से जवाब चाहिए। पुलिस उनके एक सदस्य को जबरन उठाकर ले गई। उन्होंने कहा कि पुलिस धमकाने का काम कर रही है।
संजू चौधरी