-
Advertisement
शिमला के हिमलैंड में दो गाड़ियों में हो गई टक्कर,चालक को आई चोटें
Collision between Two Vehicles: राजधानी शिमला के हिमलैंड( Himland) में सोमवार सुबह 10 बजे ही एक बड़ा हादसा( Accident) होने से टल गया। हिमलैंड में दो गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें एक चालक को चोटें( Driver injured) आई है। दोनों गाड़ियों को खासा नुकसान भी हुआ है। गाड़ियों में टक्कर होने से दोनों तरफ से लंबा जाम ( Traffic Jam) काफी देर तक लगा रहा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया और यातायात बहाल किया।
पुलिस के मुताबिक एक गाड़ी ओल्ड बस स्टैंड( Old Bus Stand) से छोटा शिमला की ओर जा रही थी वहीं छोटा शिमला से आ रही गाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के बंपर बुरी तरह से टूट गए हैं, जिसमें चालक को चोटें आई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह हादसा( Accident) किसकी गलती के चलते हुआ है। पुलिस ने दोनों चालकों की ओर से शिकायत दर्ज कर दी है।एक चालक ने दूसरे पर रांग साइड से आने के आरोप लगाए हैं ।उन्होंने कहा कि वह दफ्तर की ओर जा रहे थे और सिर और बाजू में छोटे भी आई है।
संजू चौधरी