-
Advertisement
नशे की ओवरडोज से युवक की मौ#त, हमीरपुर का था रहने वाला
Youth Dies due to Drug Overdose: हिमाचल में युवा को नशे का जाल में फंसते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। पुलिस भी समय समय पर नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है लेकिन अभी तक इसी जड़ तक पहुंचना नामुमकिन लग रहा है। जिला हमीरपुर में एक युवक की ड्रग की ओवरडोज ( Drug overdose)के कारण मौत का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने दिवाली की शाम को नशे की ओवरडोज के चलते दम तोड़ ( Youth Died) दिया। इससे पहले उसे गंभीर हालत में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College)लाया गया। लेकिन वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत (Death by overdose)हो गई है। 24 वर्षीय युवक राहुल हमीरपुर में दुकान चलाता था। इस संबंध में पुलिस ( Police)ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रखा है, ताकि युवाओं में नशे खिलाफ जागरूक किया जाए। लोगों को भी इस अभियान में जोड़ा जा रहा है ताकि नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel