-
Advertisement
Sukhu Two-Year Term : ब्रांड सुक्खू योद्धा बन सबसे पहले कैबिनेट का चेहरा साफ करने चले !
CM Sukhvinder Singh Sukhu Cabinet : शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली सरकार दो साल का कार्यकाल (Two-Year Term) पूरा करने जा रही है। इन दो वर्षों में कई उतार-चढाव सुक्खू सरकार ने देखें, विपक्ष हमलावर रहा तो अपनों ने भी खंजर घोपे। खैर सीएम सुक्खू इस दौरान योद्धा (Warrior) बनकर साफ-साफ निकलते रहे। इस सबके बीच सीएम सुक्खू की व्यक्तिगत तौर पर छवि को खराब करने की भी साजिश हुई तो उसमें अपनों ने भी पूरा सहयोग अंदर खाते दिया। खैर इस सबके बीच अब ब्रांड सुक्खू एक बार फिर से एक योद्धा की तरह सामने आकर इस छवि को अलग तरह से पब्लिक के बीच ले जाने पर काम करने लगे हैं। इसके लिए अब बलि भी होगी तो कुछ नाराज हो सकते हैं। लेकिन वक्त की तकाजा है तो जरूरत भी।
पहला वार शिमला पर ही होगा
सबसे पहले ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट (Cabinet Face) के चेहरे को साफ करने का काम होगा,इसमें पहला वार शिमला पर ही होगा। यानी शिमला संसदीय क्षेत्र से एक-या दो को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह दो नए चेहरों को दूसरे जिलों से कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। इसके साथ-साथ एक खाली चल रहे पद को भी भरा जा सकता है। योद्धा बनकर सामने आ रहे सीएम सुक्खू के सामने इस वक्त मंडी व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र सबसे महत्व रखते हैं। इसलिए सीएम सुक्खू अपने दिल्ली प्रवास (Delhi Tour) के दौरान पार्टी नेताओं से इस विषय पर चर्चा करेंगे। हालांकि,इस पर होमवर्क हो चुका है,हाईकमान (AICC) से पहले भी चर्चा भी हो चुकी है। अब इसे सिरे चढाने की दिशा में चर्चा होनी है।
सीएम सहित कैबिनेट में 12 लोग हो जाएंगे
इस वक्त सुक्खू कैबिनेट में सीएम के अलावा दस मंत्री हैं। उनमें एक डिप्टी सीएम और नौ मंत्री शामिल है। जबकि एक जगह खाली चल रही है। अगर तय रणनीति के तहत काम होता है तो सीएम सहित कैबिनेट में 12 लोग हो जाएंगे। यानी कंपलीट हाउस बन जाएगा। सीपीएस की कुर्सी जाने के बाद से ताजा परिस्थितियों में कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर (Sunder Singh Thakur) व अर्की से संजय अवस्थी (Sanjay Awasthi) की एंट्री कैबिनेट में फ्रंट रनर के तौर पर देखी जा रही है। कांगड़ा (Kangra) से भी एक को कैबिनेट में जगह देने का विचार तो हैं पर किसे,यही सबसे बड़ा सवाल बनकर खडा हो रहा है। कुल मिलाकर बहुत जल्द ब्रांड सुक्खू (Brand Sukhu) एक बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं।
-राहुल कुमार