-
Advertisement
अवैध खनन की Photo-वीडियो WhatsApp पर भेजें, कार्रवाई करेगा उद्योग विभाग, नंबर जारी
Send Photos-Videos Of Illegal Mining On WhatsApp No Of Industry Department: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अवैध खनन के शोर के बीच सरकार ने (Illegal Mining) अवैध खनन गतिविधियां रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। ईडी की कार्रवाई के बाद अब (Industry Department) उद्योग विभाग ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर उस पर अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित फोटो और वीडियो भेजने को कहा है। यानी कोई भी शख्स अपने आसपास अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित फोटो और वीडियो उद्योग विभाग को भेजता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होगी। उद्योग विभाग ने ये निर्णय उस वक्त लिया है जब ईडी (ED) ने बीते दिनों अवैध खनन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञानचंद (Gyan Chand) व संजय धीमान (Sanjay Dhiman) नाम के दोनों का ही ताल्लुक सीएम के गृह क्षेत्र नादौन (CM’s Home Area Naduan) से बताया जाता है। ज्ञानचंद तो जिला कांग्रेस कमेटी का सदस्य भी है। इसके चलते ही अब उद्योग विभाग थोड़ी सख्ती दिखाना चाह रहा है।
ई मेल पर भी कर सकते है शिकायत
उद्योग विभाग की पहल के अनुरूप कोई भी शख्स अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी व शिकायत सीधे (Directly Inform And Complain) उद्योग विभाग से कर सकेंगे, जिन पर तुरंत कार्रवाई की बात कही जा रही है। अवैध खनन गतिविधियों और शिकायतों की सूचना (WhatsApp Number) व्हाट्सएप नंबर 8988500249 व फोन नंबर 0177.2990575 के अलावा ईमेल [email protected] पर भेजी जा सकती है। शिकायत से संबंधित फोटो या वीडियो (Photos Or Videos) के अलावा अन्य जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभाग को कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। अब देखते हैं उद्योग विभाग की इस पहल का कितना असर होता है।
ये भी पढ़े : हिमाचल में ईडी की बड़ी कार्रवाई कांग्रेस नेता सहित दो गिरफ्तार, राजनीतिक गलियारे से जुड़ा कनेक्शन
-राहुल कुमार