-
Advertisement
हिमाचल में ईडी की बड़ी कार्रवाई कांग्रेस नेता सहित दो गिरफ्तार, राजनीतिक गलियारे से जुड़ा कनेक्शन
ED Arrested Two including Congress leader In Himachal : हिमाचल प्रदेश में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता (Congress Leader) सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी की तरफ से बीते कुछ माह पहले कांगड़ा में अवैध खनन के आरोपों के चलते रेड भी डाली गई थी इसके बाद अब ज्ञानचंद (Gyan Chand) और संजय धीमान (Sanjay Dhiman) नाम के दो लोगों को अवैध खनन (Illegal Mining) के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया है। ज्ञानचंद हिमाचल प्रदेश की जिला कांग्रेस कमेटी का सदस्य भी है।
करोड़ों रूपए के घोटाले में शामिल
आरोपियों का कनेक्शन हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारे (Political Corridor of Himachal Pradesh) से भी जुड़ा हुआ है। शुरूआती जांच में ईडी और (Income Tax Department) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिससे पता चलता है कि ये दोनों करोड़ों रूपए के घोटाले में शामिल हैं। ये दोनों ही (Crusher Operators) क्रशर संचालक हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी ज्ञानचंद और संजय धीमान के खिलाफ पिछले कुछ समय से जांच की जा रही थी, उसी में पता चला कि हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से अर्जित करोड़ों रुपए (Crores of Rupees) को अलग-अलग बैंक अकाउंट और कारोबार में निवेश किया गया। इस पैसे से अलग-अलग लोकेशन पर प्रॉपर्टी खरीदी गई।
-पंकज शर्मा