-
Advertisement
EX Wife के साथ Arbaaz Khan, खानदान के साथ Malaika के नए रेस्तरां पहुंचे Salim Khan
Khan Family Reached Malaika Arora New Restaurant : कभी खान परिवार की बहू रही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपना नया रेस्टोरेंट (New Restaurant) खोला है,और वह अकसर इस रेस्टोरेंट के बाहर ही नजर आती हैं। मलाइका के इस नए बिजनेस में उनके लाडले अरहान खान (Arhaan Khan) पार्टनर हैं। मलाइका की जिंदगी में इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है कि सलीम खान पूरे खान परिवार के साथ वहां पहुंच जाएं। ऐसा ही हुआ,पूरा खान परिवार मलाइका के इस नए रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंच गया। इस मौके पर सलीम खान, हेलेन और अरबाज खान भी नजर आए। वहीं अपनी एक्स फैमिली के स्वागत के लिए मलाइका अरोड़ा दौड पडी। हालांकि सलीम खान बड़ी मुश्किल से रेस्टोरेंट की सीढ़ियों पर चढ़ते दिखे ए लेकिन सोशल मीडिया पर उनके जोश की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट से कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें लोग सलीम खान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलीम खान स्टाफ का हाथ पकड़कर सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कितनी खुशी की बात है एक औरत के लिए कि तलाक के बाद भी परिवार उनका साथ दे रहा हैं हर काम मेंए हर मुसीबत में उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस मौके पर सलमा खान भी नजर आईं। वहीं अरहान अपनी दादी हेलेन का हाथ थामकर रेस्टोरेंट के अंदर ले जाते नजर आ रहे हैं। मलाइका के नए रेस्तरां में सोहेल खान के बेटे निर्वान और सलमान खान की बहन अलवीरा (Salman Khan’s sister Alvira) भी अपने परिवार के साथ पहुंची। इन सबके बीच मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान की मौजूदगी सबको पसंद आई।
मलाइका ने अपना नया रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा (Bandra, Mumbai) में खोला है। खान फैमिली को अपने रेस्टोरेंट में आते देख मलाइका की खुशी चेहरे पर तैर आई। वे तुरंत सभी के स्वागत में अपने रेस्तरां की तरफ भागीं। मलाइका के पिता के वक्त भी खान फैमिली उनके साथ खड़ी थी। उनके पिता के सुसाइड की खबर सुनकर सबसे पहले दौड़े-दौड़े मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज पहुंचे थे। जिसके बाद धीरे-धीरे पूरा परिवार वहां मौजूद था। हालांकि, उस वक्त सलमान शहर से बाहर थे इसलिए वो उस वक्त वहां पहुंच नहीं पाए थे, मुंबई लौटते ही वो मलाइका के घर शोक जताने के लिए पहुंचे थे।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान (Malaika Arora and Arbaaz Khan) का तलाक (Divorce) हो चुका है। दोनों अब किसी रिश्ते में नहीं है, लेकिन खुशी हो या गम, पूरा खान परिवार आज भी एक्ट्रेस के साथ नजर आता है। यही इस परिवार की खूबी है। मलाइका के रेस्टोरेंट में सलमा-हेलेन के अलावा सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) फुल सिक्योरिटी के साथ इस फैमिली लंच के लिए पहुंचे थे। जहां सोहेल का बड़ा बेटा निर्वाण और अलवीरा के बेटा भी अपने घर के सभी बड़ों के साथ नजर आए। लेकिन इस दौरान (Salman Khan) सलमान खान, शूरा खान, सोहेल और अलवीरा और अर्पिता नजर नहीं आईं।
-पंकज शर्मा