-
Advertisement
केलांग में मकान में लगी आग, जिंदा ज#ला चार साल का मासूम
Child burnt alive :लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलांग( Keylong) में देर शाम एक मकान में हुई आगजनी ( Fire) की घटना में लापता 4 साल का बच्चे का शव( Deadbody) आज सुबह मिल गया है। देर रात हुई इस घटना में बच्चा लापता था। स्थानीय प्रशासन रात 10 बजे तक बच्चे को खोजने में जुटा रहा। आज सुबह फिर से बच्चे की तलाश की तो बच्चे के शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया।
घर पर अकेला था बच्चा
जानकारी के अनुसार केलांग में बीती शाम दो मंजिला मकान (storey house)में आग लग गई थी। इस मकान में एक नेपाली परिवार रहता था। जिस वक्त मकान में आग लगी बच्चा घर पर अकेला था और उसके माता- पिता काम के सिलसिले में बाहर थे। आग लगने का पता चलते ही परिजन घर पहुंचे और इसके बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग और पुलिस जवान पहुंचे। रात 9 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। इसके बाद बच्चे को खोजा गया। मगर बच्चे का रात 10 बजे तक सुराग नहीं लग पाया। आज सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो बच्चे का शव बरामद किया गया।
25 हजार रुपए फौरी राहत दी
बताया जा रहा है कि जब घर में आग लगी तो एक सिलेंडर भी फटा। इससे आग तेजी से भड़क गई। देखते -देखते पूरा मकान जल कर राख हो गया। नेपाली मूल के परिवार के रहने की व्यवस्था दूसरी जगह कर दी गई है और 25 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी गई है। आपदा राहत के तहत प्रभावितों को 4 लाख रुपए की राशि जल्द देने के निर्देश दिए है।