-
Advertisement
शिमला में दर्दनाक हादसाः सीमेंट से लदा ट्रक खाई में गिरा, दो भाईयों की गई जा#न
Two Brother died in Accident: शिमला जिले के सुन्नी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें दो भाइयों की जान (Two Brother died) चली गई। हादसा बागीपुल बैजू नामक स्थान पर धामी-सुन्नी सड़क पर हुआ है। यहां पर सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में गिर( Truck Lost control and fell into Sainj khadd) गया। इस हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उसके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सोलन जिले के अर्की तहसील के ठेरा गांव के निवासी थे और पेशेवर ट्रक चालक थे। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही सुन्नी थाना प्रभारी एएसआई रामलाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन (search operation)शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद, सुबह के समय खड्ड से ट्रक और दोनों शवों को बरामद किया गया। बताया जा रहा हैकि ट्रक (एचपी 11 ए 2877) शिमला से रामपुर ( Rampur)की ओर जा रहा था, और उसमें सीमेंट लदा हुआ था। ट्रक के खड्ड में गिरने से भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 बीएनएस (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक के अनियंत्रित होने की संभावना जताई जा रही है, और मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामलाल द्वारा की जा रही है।
संजू चौधरी