-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/Sports.jpg)
Champions Trophy में भारत के मुकाबलों के लिए टिकट की ब्रिकी शुरू , जानें कितना है प्राइज?
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा जबकि टीम इंडिया( Team India) अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान (Pakistan)के हाथों में है। टीम इंडिया भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले यूएई ( UAE)में खेलेगी। आईसीसी ने टीम इंडिया के सभी मैचों के टिकट किस दिन से मिलेंगे, इस बात का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है। जहां भारतीय टीम बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मैच खेलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन अहम मैचों के टिकट कब और कितने में आप हासिल कर सकते हैं।
इस दिन मिलेंगे टिकट
आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय टीम (Indian Team)के सभी मुकाबलों के टिकट 03 फरवरी भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे से मिलेंगे। अभी टीम इंडिया के तीन मुकाबले और पहले सेमीफाइनल के टिकट मिलेंगे। फैंस दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium)में होने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिसकी सामान्य कीमत AED 125 यानी कि लगभग 3,000 भारतीय रुपए होगी। कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार को पहले ही शुरू हो चुकी है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत बनाम बांग्लादेश – 20 फरवरी
भारत बनाम पाकिस्तान – 23 फरवरी
भारत बनाम न्यूजीलैंड – 03 मार्च
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
पंकज शर्मा