-
Advertisement
अमूल दूध से लेकर एटीएम से रुपए निकालने तक, आज से बदल गए ये नियम
New Rules From 1st May 2025: मई माह की आज पहली तारीख है। हर महीने की पहली तारीख को सरकार कई नियमों में बदलाव करती है, जिसके चलते आज से कई फाइनेंशियल बदलाव हो रहे हैं और उनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। देशभर में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला अमूल दूध आज से महंगा हुआ है लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते हुए हैं । इसके अलावा और क्या क्या बदलाव आज हुए हैं उनके बारे में हम आप को बताते हैं …..
अमूल दूध के दाम बढ़े
मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज से लागू होगई है। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
एटीएम से लेन देन पर शुल्क
भारतीय रिज़र्व बैंक के नए निर्देशों के अनुसार, 1 मई 2025 से एटीएम से निर्धारित मुफ्त लेन-देन सीमा के बाद प्रत्येक अतिरिक्त लेन-देन पर शुल्क 21 रुपए से बढ़ाकर 23 रुपए कर दिया गया है। यह शुल्क वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों प्रकार के लेन-देन पर लागू होगा। मेट्रो शहरों में ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम से तीन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में पांच मुफ्त लेन-देन की सुविधा मिलती है।
टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव
भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट मान्य नहीं होंगे। वेटिंग टिकट पर यात्रा केवल जनरल कोच में ही संभव होगी। इसके अलावा, अग्रिम आरक्षण की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।
कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते हुए
आज महीने का पहला दिन है और लोगों को एलपीजी के मामले में कुछ राहत मिली है। इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम अपडेट कर दिए हैं। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते हो गए हैं और इनमें 17 रुपये तक की कटौती हुई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है.
पंकज शर्मा
