-
Advertisement
सुहागरात से पहले दूल्हा-दुल्हन की हरकत का Video वायरल, ससुराल में दहशत का माहौल !
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। अबकी बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप भी पेट पकड़कर हंसने लगेंगे। वीडियो ही कुछ इस तरह का है।
ससुराल में दहशत का माहौल है
😳😳😳😳😳😳 pic.twitter.com/5OBFcYEahd— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) August 6, 2025
वायरल वीडियो में साफ.साफ दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं, जो शादी के बाद अंगूठी वाली रस्म निभा रहे हैं। उनके आसपास काफी लोग है। दूल्हा.दुल्हन के सामने एक परात में दूध और उसके अंदर अंगूठी रखी हुई है। जैसे ही रस्म शुरू होती है, दोनों के बीच ऐसी गुत्थम गुत्थी होती है कि जैसे महाभारत हो रही हो। वीडियो में दुल्हन को देखकर ऐसा भी लगता है कि वो कोई पहलवान है। हालांकि ऐसा भी लग रहा है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है।
वकील ढूंढना चालू कर दिया
वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ससुराल में दहशत का माहौल है। वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट करते हुए लिखा है,कुश्ती चालू है, एक यूजर ने लिखा है वकील ढूंढना चालू कर दिया है।
–पंकज शर्मा
