-
Advertisement
पैंट उतर गई,लेकिन नहीं रुके कदम,धमाकेदार Dance का Video हो रहा है वायरल
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस मर्तबा जो वीडियो सामने आया है उसमें एक बच्चा स्टेज पर बड़े जज्बे के साथ डांस कर रहा होता है कि तभी उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है फिर भी बच्चे का हौसला नहीं डगमगाता। बच्चे के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।
पैंट खिसक गई नीचे, लेकिन बच्चे का नहीं रुका डांस pic.twitter.com/bXxIpIgEO4
— DHARMENDRA SINGH (@iDharmksingh) August 7, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों का एक ग्रुप स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दे रहा है। ये डांस वीडियो (Dance Video) किसी कंपटीशन का लग रहा है। इसमें डांस कर रहे एक बच्चे की पैंट अचानक ढीली पड़ जाती है। इसके बाद डांस करते-करते बच्चे की पैंट नीचे तक खिसक जाती है। पैंट खिसकने के बावजूद बच्चे का फोकस सिर्फ उसकी परफॉर्मेंस पर होता है। वो पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस करता रहता है। भरी महफिल में उसे सिर्फ अपना बेस्ट देने की पड़ी होती है। इस दौरान बच्चा न ही घबराता है और न ही शर्माता है। वो पूरे ग्रुप के साथ आखिर तक अपनी परफॉरमेंस देता दिखता है।
जज्बे और जोश की जमकर तारीफ हो रही
वीडियो को एक्स पर @iDharmksingh नाम के यूजर ने शेयर किया है इसके कैप्शन में लिखा है, पैंट खिसक गई नीचे, लेकिन बच्चे का नहीं रुका डांस। बच्चे के जज्बे और जोश की जमकर तारीफ हो रही है। ग्रुप डांस में बच्चे ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
-पंकज शर्मा
