-
Advertisement
पंजाब में छठे वेतन आयोग की अधिसूचना के बाद हिमाचल में भी बढ़ी हलचल, कमेटी गठित
शिमला। हिमाचल के पडोसी राज्य पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग (Sixth Pay Commission) की सिफारिशों को लागू करते हुए आज इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना के बाद हिमाचल में भी हलचल तेज हो गई। पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना की कॉपी मिलने के तुरंत बाद मुख्य सचिव अनिल खाची (Chief Secretary Anil Khachi) ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना को इसका अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इन नियमों के अध्ययन के लिए सक्सेना ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की एक कमेटी भी बना दी है, जिसकी अध्यक्षता वह स्वयं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब में छठा वेतन आयोग लागू होने पर बोले सीएम जयराम-हम मूल्यांकन रहे हैं
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा जारी अधिसूचना (Notification) के अनुसार वहां के कर्मचारियों को इसका लाभ एक जनवरी 2016 से दिया जाएगा। जिसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि पंजाब सरकार अपना पिछला एरियर भी देने जा रही है। जिसे सालाना आधार पर दिया जा रहा है। हिमाचल में यह नया पे कमीशन (New Pay Commission) लागू होने के साथ ही करीब सवा दो लाख नियमित कर्मचारियों और पौने दो लाख पेंशनरों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। वहीं, एरियर देने की बात करें तो राज्य सरकार पर इससे करीब 9 से 10 हजार करोड़ रूपए तक का बोझ पड़ेगा। गौरतलब है कि हिमाचल के कर्मचारियों को भी नए वेतनमान का बेसब्री से इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group