-
Advertisement
हिमाचल में यहां जली मजदूरों की झुग्गियां, वन संपदा भी जलकर हुई राख
फतेहपुर। हिमाचल में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। शिमला के बाद अब कांगड़ा (Kangra) जिला में आग की घटना सामने आई है। यहां आग ने जहां प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलाकर राख कर दी। वहीं, खेतों में पड़ी लोगों की तूड़ी और वन संपदा को भी राख कर दिया। मामला उपमंडल फतेहपुर के तहत ग्राम पंचायत स्थाना कुंडल व रे के सीमांत क्षेत्रों से सामने आया है।
यह भी पढ़ें:सौ घंटे से जल रहे शिमला के जंगल, आग बुझाने में जुटे 120 जवान
जानकारी देते हुए क्षेत्र के समाजसेवी रमेश कालिया व सादिक अली और तोतू ने बताया कि उन्होंने जैसे ही धुंआ व आग (Fire) लगने की चीखो पुकार सुनी तो तुरंत मोके पर पहुंचे और प्रवासी मजदूरों के बच्चों को आग से बचाया। इसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया। इस दौरान कुछ झुग्गियों से सामान को सुरक्षित निकाला गया। वहीं अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि उसने कुछ ही देर में कई मजदूरों की झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page