-
Advertisement
Solan में जला सौ साल पुराना भवन, Bilaspur में घर के ऊपर बने मंदिर में लगी आग
सोलन बिलासपुर। हिमाचल के सोलन और बिलासपुर (Bilaspur) में आग की घटनाएं सामने आई है। गनीमत है कि आगजनी में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जिला सोलन में आज सुबह जहां एक पुराने खंडहर नुमा भवन में आग लग गई, वहीं बिलासपुर में घर के ऊपर बनाए मंदिर ने आग पकड़ ली। इन आग की घटनाओं से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। पहले मामले में जिला सोलन (Solan) शहर शहर के सन्नी साईट क्षेत्र में रविवार सुबह एक पुराने खंडहर नुमा भवन में आग लग गई। यह भवन करीब सौ साल पुराना (hundred-year-old building) बताया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस घर को आग के हवाले किया है। यह पुराना मकान शहर के एक व्यापारी का बताया जा रहा है। सुबह 9 बजे के करीब भवन से धुआं निकलता देख आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में करीब 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। होमगार्ड के कमांडेंट डॉ शिवकुमार ने आगजनी के मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई है। इस आगजनी में दो से तीन लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: #Kullu: अढ़ाई मंजिला लकड़ी के मकान में लगी आग, 16 कमरे राख- करोड़ों का नुकसान
इसी तरह से बिलासपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत चांदपुर के गलेडा गांव में एक घर के उपर बने मंदिर में अचानक आग (Fire) लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह परिवार के लोगों ने घर के ऊपर बने मंदिर से धुंआ व आग की लपटों को निकलते हुए देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर गांव व आस पास के लोगों को एकत्रित किया। लोगों ने तुरंत निकट के पानी के स्त्रोतों से पाइपें जोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी (Fire Brigade Staff) भी पहुंच गए थे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी आग पर काबू पाने में मदद की। उधरए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग से नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group