-
Advertisement
Corona Breaking :चंबा में तीन व सोलन जिला में निकले दो और Corona Positive, 336 पहुंचा आंकड़ा
चंबा/ सोलन। अनलॉक 1.0 के पहले दिन अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना(Corona) के पांच मामले सामने आए हैं, इनमें तीन चंबा व दो लोग सोलन से कोरोना संक्रमित पाए गए है। चंबा जिला में दिल्ली से लौटी 29 वर्षीय महिला , तमिलनाडू से लौटे 27 वर्षीय व्यक्ति व 18 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन तीनों बनीखेत में क्वारंटाइन किया गया था। तीनों संक्रमितों को बालू स्थित कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।
उधर जिला सोलन (Solan district) के रामशहर में दो और कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को जिला भर से सैंपलिंग कर 238 सैंपल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए थे। इनमे दो सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने की है।
जिला सोलन के बद्दी से कोरोना संक्रमित दो मरीजों को शिमला रेफर किया गया है। इन्हें DDU शिमला में दाखिल किया गया था, लेकिन एक मरीज की तबीयत बिगड़ने के चलते उसे IGMC रेफर किया गया है। यहां मरीज को गम्भीर हालत में आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। संक्रमित मरीज की हिस्ट्री दिल्ली से बताई जा रही है। यह व्यक्ति पहले बद्दी में क्वारंटाइन था। इसके अलावा, एक और अन्य शख्स रिपन में भर्ती है। दोनों नालागढ़ के रामशहर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आठ और मरीज जीते जंग, अब तक 120 हुए ठीक
आज के ये दो पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सोलन जिला में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 32 पहुंच गया है और इनमें से 20 केस एक्टिव हैं, जबकि 12 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंच चुके हैं। इसी के साथ हिमाचल (Himachal) में कोरोना के कुल मामले 336 हो गए हैं, जिनमें एक्टिव केस 211 हैं। 120 लोग ठीक हुए हैं, वहीं पांच की मौत हुई है।