-
Advertisement
कुल्लू : बेरहमी से पिटाई कर ली पत्नी की जान, डीपीआरओ ऑफिस में काम करता है आरोपी
कुल्लू। जिला कुल्लू में एक व्यक्ति ने पत्नी की पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। आरोपी डीपीआरओ कार्यालय कुल्लू (DPRO Office Kullu) में तैनात है और हनुमानी बाग में किराए के मकान में रहता है। उसने इस वारदात को भी इसी कमरे में अंजाम दिया है। इसके पीछे की वजह क्या रही ये पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फर्जी महिला डॉक्टर का भंडाफोड़, स्वास्थ्य मंत्री सैजल के गृहक्षेत्र का मामला
जानकारी के अनुसार यह ये घटना कुल्लू मुख्यालय के हनुमानी बाग में बीती रात को हुई। डीपीआरओ कार्यालय कुल्लू में तैनात कर्मचारी अपने क्वाटर पहुंचा जहां किसी बात को लेकर उसने अपनी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। उसने पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत (Death) हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला की पहचान चन्द्रिका (40 वर्ष) के रूप में हुई है और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति राकेश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।