-
Advertisement
आनी में दो किलोग्राम अफीम के साथ एक शख्स गिरफ्तार
आनी । जिला कुल्लू (Kullu) में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। नशे के खिलाफ शुरू किए अभियान में पुलिस (Police) ने एक शख्स को दो किलो अफीम के साथ पकड़ा है। कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा (Sakshi Verma) ने बताया कि एसटीएफ कुल्लू की टीम बानधार केंची में नाकाबंदी कर रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति से 1.980 किलोग्राम अफीम (opium) बरामद हुई।
आरोपी की पहचान राजू नेगी (60 वर्ष) निवासी जलेहर डाकघर कंडागई तहसील आनी जिला कुल्लू (Kullu) के तौर पर हुईं है। राजू नेगी के खिलाफ पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आगामी जांच जारी है।
यह भी पढ़े:मनाली में चिट्टे के साथ पंजाब पुलिस के जवान सहित चार लोग धराए