-
Advertisement
कुछ ही मिनटों में पुरानी साड़ी से बना दी मजबूत रस्सी, Twitter पर खूब पसंद की जा रही ये वीडियो
हमारे देश में हर चीज का तब तक इस्तेमाल किया जाता है जब तक वह बहुत खराब हालत में नहीं पहुंच जाती। खासकर कपड़ों का तो हम भारतीय की चीजों के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं। रीसाइकल करने में भारतीय काफी माहिर हैं लेकिन समय के साथ रिसाइक्लिंग (Recycling) के नए से नए तरीके भी आ गए हैं। आपने शायद कभी सुना या देखा ना हो लेकिन पुरानी साड़ी (Saree) से मजबूत रस्सी भी बनाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें: TikTok पर छाए Tom Cruise के वीडियो, युवक की कलाकारी के फैन हुए लोग
https://twitter.com/AdvaitaKala/status/1367774951432884228
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने मिनटों में पुरानी साड़ी से रस्सी (Rope) बना डाली। लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो को लेखिका अद्वैता काला (Advaita Kala) ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भारत कभी भी नवाचार की अपनी भावना से मुझे विस्मित करने में विफल नहीं होता – और “क्या” है! कैसे एक पुरानी साड़ी से एक रस्सी बना डाली।’
यह भी पढ़ें: Corona Vaccine लेने के बाद इस शख्स ने बर्फ में किया भांगड़ा, Video देख फैन हुए लोग
I saw this video a decade back perhaps or a similar one. But it proves that Innovation isn't dearth of technology or place. That's why India, you are so Wonderful !!!
— Older Than Old Monk (@TigerKumaon) March 6, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों ने एक साड़ी पकड़ रखी है। उन्होंने साड़ी के कई लंबे टुकड़े कर डाले फिर उसे बाइक पर लगी एक मशीन में फंसा दिया। एक शख्स मशीन का हैंडल चला रहा है और कुछ ही मिनटों में एक मजबूत रस्सी बनकर तैयार हो जाती है। ट्विटर पर लोग वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।