-
Advertisement
Una: आग से झुलसी महिला ने तोड़ा दम-सास और पति पर है जिंदा जलाने का आरोप
ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) के उपमंडल अंब के सुंकयाली में पति व सास द्वारा लगाई गई आग में झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया है। महिला ने पीजीआई (PGI) जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला की पहचान शारदा देवी उर्फ मीना पत्नी विनोद कुमार निवासी सुंकयाली के रूप में हुई है। पुलिस की माने तो रविवार सुबह शारदा देवी रसाई घर में मौजूद थी, तो आग की चपेट आकर बुरी तरह से झुलस गई। जिसे अंब अस्पताल (Amb Hospital) के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। जहां पर पुलिस (Police) को दिए बयान में पीडि़त महिला ने आरोप लगाए कि सास व पति ने मिट्टी का तेल फेंक कर आग लगा दी। महिला ने बताया था कि रसोई में कुंडी लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Himachal: महिला की फेसबुक आईडी से अपलोड की चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो, केस
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) से महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन महिला की रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पति व पीड़िता तलाकशुदा थे और करीब 2 साल पूर्व दोनों की दूसरी शादी हुई थी। डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय (DSP Amb Srishti Pandey) ने बताया कि महिला की पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सास उषा देवी व पति विनोद कुमार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group