-
Advertisement
गजब ! 20 साल से सिर्फ एक कप चाय पर जिंदा है यह महिला
नई दिल्ली। इस दुनिया में ऐसे हजारों लोग हैं, जिनके खान-पान संबंधी आदतों के बारे में आज तक साइंस भी समझ नहीं सका। कोई गर्म पानी पीकर पूरा दिन गुजार देता है तो कोई केवल हवा के सहारे जिंदा है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रायगढ़ के कोरिया में बरोदिया गांव की 40 वर्षीय पीली बाई पिछले 20 साल से सिर्फ एक कप चाय (Cup of tea) पर जिंदा हैं।
यह भी पढ़ें :- ये हैं दुनिया की सबसे ठंडी जगहें, यहां पर जम जाता है सब कुछ
बरोदिया गांव (Barodia Village) की रहने वाली 40 वर्षीय पीली बाई ने 20 साल से कुछ नहीं खाया है। पीली बाई दिन के 24 घंटे में महज एक बार शाम 7 बजे एक प्याली चाय पीती हैं। पीली बाई का दावा है कि उसे खाने-पीने का मन नही करता, इसलिए उन्होंने अपनी मर्जी से खाना-पीना सब त्याग दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीली बाई के पिता रतिराम का ये बताना है कि पीली पटना में अपनी पढ़ाई कर रही थी तभी से उसने खाना-पीना छोड़ दिया था। इसके बाद साल 1995 में उन्होंने पीली की शादी कर दी थी। पीली के पिता को ये लगा कि शादी के बाद शायद उनकी बेटी ठीक हो जाएगी पर उनका इस तरह का विचार करना सही साबित नहीं हुआ। वो अब भी खाती-पीती नहीं हैं।