-
Advertisement
Himachal: एयरपोर्ट निदेशक के पास नियुक्ति पत्र लेकर पहुंची युवती, सच्चाई जान उड़े होश
कांगड़ा। हिमाचल में एयरपोर्ट (Airport) में नौकरी देने के नाम पर एक युवती ठगी (Fraud) का शिकार हुई है। शातिरों ने युवती से 60 हजार रुपए लूट लिए। हालांकि शातिरों ने युवती को नियुक्ति पत्र भी दिया, लेकिन वह जाली निकला। इसका खुलासा तब हुआ जब युवती नियुक्ति पत्र लेकर एयरपोर्ट निदेशक के पास पहुंची। मामला उपमंडल पालमपुर के तहत मैंझा गांव की युवती के साथ हुआ है। युवती ने एयरपोर्ट में नौकरी (Job for airport) के नाम पर 60 हजार रुपये गंवा दिए हैं। पीड़ित युवती के अनुसार उसे 24 फरवरी, 2021 को एक अमन पांडे नाम के व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने अपने आप को इंडिगो एयरलाइंस कंपनी (Indigo Airlines Company) का अधिकारी बताया और उसे कंपनी में ग्राउंड स्टाफ में नियुक्त करने के लिए 550 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने को कहा।
यह भी पढ़ें: कांस्टेबल परीक्षा में फेल होने के बाद फुसाराम बना फर्जी IPS, 4 साल से कर रहा था ठगी
इसके बाद 24 फरवरी को ही 17 हजार और फिर 15 हजार मांगे। युवती के अनुसार उसने विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए 60 हजार रुपये व्यक्ति के खाते में जमा करवा दिए। युवती ने बताया कि रुपए लेने के बाद शातिर ने उसे ऑनलाइन एक नियुक्ति पत्र (Appointment letter) भेजा और कहा कि आपकी नियुक्ति कांगड़ा एयरपोर्ट में हुई है। जिसके बाद सोमवार को युवती मां के साथ एयरपोर्ट आई और निदेशक को नियुक्ति पत्र दिखाया तो पता चला कि वह जाली है। बता दें कि दो माह पूर्व भी शातिरों ने एक पूर्व सैनिक को नौकरी दिलाने के नाम पर 1600 रुपए का चूना लगाया था। एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने युवाओं को आगाह किया है कि वे शातिरों के झांसे में ना आएं। किसी भी नौकरी के सिलसिले में जानकारी लेने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी से संपर्क करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group