- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में मौसम अपने रंग बदल रहा है। इसी बीच सर्दी के मौसम में किन्नौर जिला के कल्पा (Kalpa in Kinnaur district)में गर्मी ने फ़रवरी माह में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। कल्पा में इस बार फ़रवरी माह में रिकॉर्ड 19.0 डिग्री अधिकतम तापमान ( highest Temperature) दर्ज किया गया है। 21 फ़रवरी को कल्पा का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 11 फ़रवरी 1993 में कल्पा का तापमान 18.0 डिग्री तापमान दर्ज़ किया गया था। लेकिन इस मर्तबा एक डिग्री ज्यादा के साथ तापमान ने फ़रवरी माह के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस मर्तबा पिछले वर्षों के मुकाबले किन्नौर में बर्फ़बारी भी कम हुई है। नतीज़तन तापमान ज्यादा रिकॉर्ड ( record )किया गया।
मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि कल्पा में इस बार अधिकतम तापमान ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जिसकी वजह एक तो प्रदेश में बारिश व बर्फ़बारी का सामान्य से कम होना है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ ( Western disturbance) के कारण आसमान पर जब बादल छा जाते है तो तापमान में वृद्धि होती है। हां, ग्लोबल वार्मिंग से भी इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग का असर देखने को मिल रहा है। आने वाले एक सप्ताह तक हिमाचल में मौसम ख़राब रहेगा इस दौरान ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश की संभावना है जबकि 23 से 25 फ़रवरी तक आंधी, तूफान, बिजलीं कड़कने व ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया।
- Advertisement -