- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का एक युवक हरियाणा (Haryana) के नारायणगढ़ में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। हरियाणा के नारायणगढ़ में एक निजी कंपनी में कार्यरत युवक को पिछले एक सप्ताह से बुखार की शिकायत थी। इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने युवक को 10 दिन के लिए कंपनी (Company) से छुट्टी देकर घर भेज दिया। बीते बुधवार को नारायणगढ़ में युवक का कोरोना सैंपल (Corona Sample) लिया गया था। उसके बाद युवक पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की बाग पशोग पंचायत में अपने घर आ गया। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री (Travel history) नारायणगढ़ से घर तक हरियाणा रोडवेज व हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों से सफर की रही है।
बताया जा रहा है कि युवक हरियाणा के नारायणगढ़ से कालाअंब तक बस (Bua) से पहुंचा। जहां से उसने नाहन तक बस ली। वहां से युवक अपने घर भी बस से गया। गुरुवार शाम को जब हरियाणा में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो नारायणगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को खोजने लगी। तब तक युवक घर पहुंच चुका था। सीएमओ नारायणगढ़ ने इसकी जानकारी सीएमओ सिरमौर (CMO Sirmaur) व डीसी को दी। शुक्रवार दोपहर बाद पूरी जानकारी एकत्रित करने के बाद प्रशासन ने शाम युवक को उसके घर से डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर सराहां शिफ्ट किया। बता दें कि गुरुवार शाम को सिरमौर में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे। एक 7 वर्षीय बच्ची पहले ही सराहां कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन है। बीएमओ सराहां संदीप शर्मा ने युवक के हरियाणा में पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया है।
- Advertisement -