-
Advertisement
Himachal: कार लुढ़की, एक युवक की गई जान- दूसरा आईजीएमसी रेफर
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल (Himachal) के जिला सोलन (Solan) के उपमंडल अर्की के कराड़ाघाट से मांगू गयाना संपर्क मार्ग पर एक कार (Car) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal : कोरोना पॉजिटिव मां की अर्थी उठते ही बिगड़ी बेटे की तबीयत, 24 घंटें में गई दूसरी जान
बता दें कि अर्की के दाड़लाघाट में मांगू सड़क पर कराड़ाघाट के समीप एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें दो युवक अपने घर मांगू जा रहे थे। हादसे में मांगू निवासी 26 वर्षीय ललित ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीयूष को गंभीर हालात में अर्की अस्पताल (Arki Hospital) लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर (DSP Pratap Singh Thakur) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे युवक को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।