-
Advertisement
हिमाचल: ब्यास किनारे शराब पी रहे थे पंजाब के पांच युवक, एक ने नदी में लगा दी छलांग
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में पंजाब से घूमने आए पांच युवकों में से एक ने ब्यास नदी (Beas River) में छलांग (Jump) लगा दी। युवक ने कालेश्वर में ब्यास नदी में छलांग लगाई। जिसके चलते ब्यास नदी के तेज बहाव में युवक कुछ ही मिनटों में आंखों से ओझल हो गया। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन नदी के तेज बहाव में युवक लापता (Missing) हो गया है। अभी तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। युवक की शिनाख्त साहिल उर्फ बबलू (30) पुत्र राकेश पंडी निवासी फगवाड़ा पंजाब के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 34 घंटों बाद यातायात के लिए हुआ बहाल
बताया जा रहा है कि पांचों युवकों ने पहले नदी किनारे बैठ कर शराब पी थी। शराब पीते समय ही साहिल अचानक वहां से उठा और नदी में कूद गया। अपने दोस्त को ऐसा करता देख उसके दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मामले का पता चलने के बाद पुलिस प्रशासन (Police) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। बताया गया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक कुछ ही मिनटों में लापता हो गया। रक्कड़ पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगाई थी। पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group