-
Advertisement
लापता लेडीज हुई “लॉस्ट”: ऑस्कर के लिए आमिर और किरण ने किया ये बड़ा काम
Laapataa Ladies Title Changed: आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao) की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को लोगों ने खूब सराहा गया। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ने कमाल कर दिया था और लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में रवि किशन, नितांशी गोएल, प्रतिभा रांटा और स्पर्ष श्रीवास्तव नजर आए थे। सभी ने अपने अपने किरदार में धमाका किया था। ऑस्कर (Oscar) के अभियान के साथ आगे बढ़ने के लिए अब इस फिल्म को लेकर दोनों ने एक बड़ा प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि आमिर और किरण राव इस फिल्म का टाइटल (Titles)बदलने वाले हैं। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक शानदार रिकॉल वैल्यू मिलने के लिए वो ऐसा करने जा रहे हैं।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ( Aamir khan Production House)के पेज से इसका ऐलान भी कर दिया गया है। पता चला है कि इस फिल्म का नाम अब लापता लेडीज नहीं बल्कि लॉस्ट लेडीज (Lost Ladies) होगा। हालांकि दोनों का मतलब एक ही होता है। टाइटल बदलने को लेकर आमिर खान का मानना है कि इंटरनेशनली लोग इंग्लिश ज्यादा अच्छे से समझते हैं इसलिए ऐसा बदलाव किया गया है। पोस्टर भी किया रिलीज आमिर खान प्रोडक्शन ने इस फिल्म के नाम के बदलाव के साथ एक नया पोस्टर भी रिलीज किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”इंतज़ार ख़त्म हुआ! हाजिर है लॉस्ट लेडीज़ का आधिकारिक पोस्टर-फूल और जया की वाइल्ड, हार्दिक यात्रा की एक झलक! इस शानदार डिज़ाइन के साथ हमारी कहानी को जीवंत करने के लिए।”
नेशनल डेस्क