-
Advertisement

नगर निगम Election में मिलेगा तीसरा विकल्प, ‘आप’ भी उतरेगी मैदान में
मंडी। हिमाचल (Himachal) में एक बार फिर से तीसरे विकल्प की सुगबुगाहट सुनाई देने लग गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने नगर निगम चुनाव (MC Election) में जनता को तीसरा विकल्प देने का ऐलान कर दिया है। आज मंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने नगर निगम चुनाव को लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि मंडी (Mandi), सोलन, धर्मशाला (Dharamshala) और पालमपुर में होने जा रहे नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी। यह पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इम्तिहान होगा, जिसे पास करने के बाद पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएगी।
यह भी पढ़ें: कौल का आरोप-Mandi बीजेपी के विधायकों के साथ भेदभाव कर रही प्रदेश सरकार
रत्नेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विकास का जो मॉडल पेश किया है, उसे हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha) में पेश किया जाएगा। हिमाचल से खरीदी जाने वाली बिजली को आप की सरकार दिल्ली में मुफ्त देती है, जबकि यहां से आने वाले सीमेंट (Cement) के दाम भी वहां पर काफी कम हैं। मुहल्ला क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कदम साबित हुआ है। इन्हीं सब बातों से प्रदेश की जनता को अवगत करवाया जाएगा और इसी आधार पर वोट मांगे जाएंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप केसरी, आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एनके पंडित और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।