-
Advertisement
एचपीयू में फिर से भिड़े एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ता, दस छात्र लिए हिरासत में
शिमला। एचपीयू (HPU) में एक बार फिर से दो छात्र संगठनों में झड़प हुई। बुधवार सुबह एचपीयू के गेट के पास समरहिल चौक (Summerhill Chowk) पर फिर से एबीवीपी और एसएफआई (SFI)कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस घटना में एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों गुटों को अलग कर दिया, लेकिन लड़ाई यही नहीं रूकी। छात्रों को अलग-थलग कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ता उलझे पड़े और जमकर धक्का-मुक्की हुई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:HPU बनी जंग का अखाड़ा, छात्र संगठनों में खूनी संघर्ष; जमकर चले दराट और तलवारें
शिमला के डीएसपी (DSP) कमल वर्मा ने बताया कि सुबह के समय एचपीयू में दो गुटों में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को नामजद किया गया है और दोनों गुटों के करीब 10 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि आखिर एचपीयू परिसर में तेज धारदार हथियार कहां से आएं। पुलिस ने मंगलवार को कुछ हथियार भी बरामद कर लिए हैं, लेकिन आज सुबह कोई हथियार नहीं पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एचपीयू प्रशासन की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group