-
Advertisement
Accident: गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, 24 वर्षीय युवक की गई जान
ऊना। नगर परिषद संतोखगढ़ के सोमभद्रा नदी (Sombhadra River) के नजदीक सोमवार दोपहर को पुल के साथ लगती गहरी खाई में ट्रैक्टर (Trector) ट्राली गिरने से चालक की मौत (Driver’s Death) का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान, नितिन पुत्र दविंद्र कुमार उम्र 24 निक्कू नंगल पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, नितिन कुमार दोपहर 12 बजे के करीब संतोखगढ़ की तरफ से टाहलीवाल की तरफ जा रहा था अचानक रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुल की साथ लगती गहरी खाई (Ditch) में जा गिरा। स्थानीय लोगो द्वारा व्यक्ति को बाहर निकलाने की कोशिश की गईं लेकिन ट्रैक्टर चालक की तब तक मौत हो चुकी थी। संतोखगढ़ के चौकी प्रभारी ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।