-
Advertisement
Actress Preity Zinta ने नपुंसकता पर भारत सरकार से कर दी कानून बनाने की दरख़्वास्त
Preity Zinta Requested Indian Govt Make Law On Impotence : एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने बढ़ते यौन शोषण और रेप (Rape) की घटनाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi Government) से इटली सरकार की तरह देश में एक सख्त कानून लाने की अपील की है। प्रीति ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सरकार द्वारा बनाए गए उस कानून की सराहना की जिसमें प्रावधान किया गया है कि यौन शोषण और रेप करने वालों को नपुंसक (Impotence) बना दिया जाएगा।
What a fantastic move ! Hope @mygovindia also does sometime similar. What do you think folks ? It’s high time there is zero tolerance for such crimes. https://t.co/gXqMjMwtwX
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 18, 2024
इटली में पीएम जियोर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) की अगुवाई वाली सरकार ने रेपिस्ट और यौन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए रासायनिक बधियाकरण यानी दवाइयों के जरिए नपुंसक बनाना का कानून बनाया है। इटली के सांसदों ने इस साल सितंबर में ऐसे अपराध पर सख्त कार्रवाई (Strict Action Against Such Crimes) करने के लिए एंड्रोजन अवरोधक दवाओं के इस्तेमाल को लीगलाइज करने का ड्राफ्ट बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
हिमाचल से ताल्लुक रखती हैं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इस कानून की सराहना की और इसे एक बेहतरीन कदम बताया। उन्होंने एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को टैग करते हुए लिखा, क्या शानदार कदम है। उम्मीद है कि भारत सरकार को भी ऐसा करना चाहिए, आप लोग क्या सोचते हैं, इस तरह के अपराध को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस पर ढेरो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जिसमें लोग इसे एक जरूरत बता रहे हैं। याद रहे प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंडस्ट्री से जुड़े मसलों और सामाजिक सरोकारों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। प्रीति मूल रूप से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला शिमला (Shimla) से ताल्लुक रखती हैं। शादी के बाद से वह विदेश में रहती हैं।
-पंकज शर्मा