-
Advertisement
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : Sushant की ‘छिछोरे’ बेस्ट हिंदी फिल्म, Kangana बेस्ट एक्ट्रेस
नई दिल्ली। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन आज हुआ। समारोह में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई, वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut ) को ‘मणिकर्णिका’ और पंगा फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है। वहीं, एक्टर मनोज बाजपेयी को भोसले और धनुष को असुरन फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है। कोरोना संकट के कारण यह सेरेमनी एक साल लेट हुई। हर साल 3 मई को होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ, जहां पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। सेरेमनी में 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें: वैजयंती माला-राज कपूर प्रेम प्रसंग : पति के अफेयर के कारण पत्नी कृष्णा ने छोड़ दिया था घर
📡LIVE NOW📡
Announcement of 67th National Film Awards 📽️🎞️@MIB_India @DFF_India
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/MGnF0jJ0ht
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/CKBFLWRoyG— PIB India (@PIB_India) March 22, 2021
ये रही विजेताओं की लिस्ट…
नॉन फीचर फिल्म का ऐलान अरुण चड्ढा ने किया
बेस्ट नैरेशन- वाइल्ट कर्नाटका
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- विषाख ज्योति
सविता सिंह को फिल्म सौंसी के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफर का मिला
नॉक नॉक नॉक के लिए बेस्ट डायरेक्ट सुधांशु सरिया
बेस्ट अनिमेशनल फिल्म- राधा
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एन इजीनियर्ड ड्रीम, हेमंत गाबा द्वारा प्रोड्यूस की हुई
The award for the best actress goes to 'Kangana Ranaut' for Manikarnika-The Queen Of Jhansi (Hindi) &
Panga (Hindi)#NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/LZ0gQpIDs8— PIB India (@PIB_India) March 22, 2021
फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड का ऐलान
स्पेशल मेंशन- बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी)
बेस्ट फीचर फिल्म-
बेस्ट हरियाणवी फिल्म- छोरियां छोरों से कम नहीं
बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म- भुलन दी मेज
बेस्ट तेलुगु फिल्म- जर्सी
बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन
बेस्ट पंजाबी फिल्म- रब दा रेडियो 2
बेस्ट मलियाली फिल्म- कला नोत्तम
बेस्ट मराठी फिल्म- बारडो
बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे
The award for the Best Actor (shared) goes to @BajpayeeManoj for Bhonsle (Hindi) and @dhanushkraja for Asuran (Tamil)#NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/XF1vq0WeQ5
— PIB India (@PIB_India) March 22, 2021
बेस्ट फीमेल प्लेबैक- सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल
बेस्ट मेल प्लेबैक- पी प्राक को फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी
बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका
बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी भोसले, असुरन के लिए धनुष
बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन
बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- महर्षि
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- हेलन (मलयालम)
बेस्ट फीचर फिल्म- मलियाली फिल्म Marakkar Arabikkadalinte- SimHam को मिला
सिक्कम को सबसे सिनेमा फ्रेंडली राज्य का सम्मान दिया गया। इसका ऐलान शाजी एन करण ने किया।